लातेहार, दिसम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्रभारी एमओ राजेश कुमार ने जविप्र के डीलर कासिम को अखरा बगीचा के कार्डधारियों को दिसम्बर महीने का राशन वितरण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्डधारियों को राशन नहीं देने पर डीलर पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। मालूम हो कि डीलर कासिम के द्वारा अब तक दिसम्बर महीने के राशन का वितरण कार्डधारियों को नहीं किया गया है। इससे कार्डधारी काफी परेशान हैं। एमओ राजेश कुमार ने बताया कि क्लोजिंग बैलेंस के तहत पूर्व में उक्त राशन को काटा गया है, जो कार्डधारी राशन नहीं लिए थे। उक्त राशन डीलर कासिम के पास ही बचा हुआ था। उक्त राशन बढ़कर अब ज्यादा हो गया है। पूर्व के बचे उस राशन को ही दिसम्बर महीने में डीलर को बांटना है। उन्होने कहा कि कार्डधारी के बीच उस बचे राशन को नही बांटा गया तो डीलर को शो कॉज किय...