पाकुड़, जुलाई 4 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को क्षेत्र के सभी राशन दुकानदारों के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा ने बैठक किया। एमओ ने सभी राशन दुकानदारों को दुकान को गुलाबी रंग से रंगने का निर्देश दिया। उन्होंने दुकान के बाहर दीवाल पर सभी लाभुक का सूची के साथ विभागीय मोबाइल संख्या लिखने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी लाभुक अपनी शिकायत सीधे सरकार को कर सके। उन्होंने कहा जुलाई का अनाज वितरण करने का अंतिम तिथि 10 जुलाई तथा अगस्त का 30 जुलाई अनाज वितरण की तिथि विभाग द्वारा बढ़ाया गया है। इसलिए सभी लाभुको के बीच सौ फीसदी अनाज वितरण करें। एमओ ने सभी डीलर को शक्त निर्देश दिया कि लाभुक को सरकारी मापदंड पर उचित मात्रा में अनाज दे। वहीं राशन दुकान प्रतिदिन अपराह्न दो बजे तक खुला रखे। दुकान में पहुंचे हुए...