लातेहार, सितम्बर 28 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने की। बैठक में एमओ ने एक-एक कर सभी विक्रेताओं द्वारा की जा रही खाद्यान्न एवं धोती-साड़ी वितरण की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने दो दिनों के भीतर सभी मदों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही नियमों के अनुरूप दुकान संचालन और समय पर वितरण करने को कहा गया। एमओ ने चेतावनी दी कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने छह माह से राशन का उठाव नहीं करने वाले कार्डधारकों की सूची, मृत लाभुकों की सूची और यूआईडी सीडिंग की अद्यतन सूची ...