बांका, सितम्बर 12 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी दिग्विजय कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कठौन, घोरमारा, हड़हार पंचायत के कई दुकानों की गहन जांच पीडीएस परख ऐप के माध्यम से की। वहीं मौके पर मौजूद लाभुकों से खाद्यान्न की गुणवत्ता, तौल और समय पर वितरण से संबंधित जानकारी ली। एमओ ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार नियमित रूप से पीडीएस दुकानों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाद्यान्न की कमी पर विक्रेताओं को कार्यालय को समय पर सूचना देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...