जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- जमशेदपुर। जाकिरनगर केएमओ अकेडमी में वार्षिक समारोह में 120 विद्यार्थियों को मोमेंटो व सनद देकर सम्मानित किया गया । इस समारोह का आगाज़ कुरान के पाठ से हुआ । स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने कविता, गीत, नाटक व अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस समारोह में अकेडमी के सचिव मुसन्ना हसन उसमानी ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं। स्कूल केनिर्देशक जामी उसमानी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि स्कूल के शिक्षिकों ने काफी लगन व मेहनत से विद्यार्थियों को शिक्षा दी है जो बधाई योग्य हैं। स्कूल के छात्र मो. आमिर व छात्रा आलिया अजहर को बेस्ट स्टुडेंट आफ इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया । समारोह के अंत मे उप - प्राचार्य जरी...