धनबाद, अक्टूबर 11 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। एमओसीपी स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक हुई। जिसमें यूनियन के लोदना क्षेत्र के पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एनटीएसटी विभागीय परियोजना का विस्तार नहीं किया जा रहा है। परियोजना में मशीन चलाने के लिए पर्याप्त सामग्री प्रबंधन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को समय पर पैसा नहीं मिल पा रहा है। ग्लोबल टेंडर के तहत आवास मरम्मती का काम समय पर नहीं कराया जा रहा है। जिससे श्रमिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अगर प्रबंधन समय रहते ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन होगा। बैठक में एरिया सचिव सुनील कुमार राय, बीरेंद्र पासी, शैलेंद्र कुमार सिंह, तेजा बेलदार, संजय निषाद, विजय कुमार, राजू निषाद, धर्मेंद्र रवानी, महिपाल, ब...