सिद्धार्थ, दिसम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने जिला स्तरीय उद्योग बंधु, व्यापार बंधु की बैठक में उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि एमओयू हस्ताक्षरकरने वालों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कराएं और ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को रोजगार सृजन योजना के लिए शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों के आवेदन को अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं का संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराने का भी निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि जो भी प्रोजेक्ट लेता है उसकी सब्सिडी समय से उसके बैंक खाते में भेजवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...