अयोध्या, अगस्त 26 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मात्स्यिकी महाविद्यालय एवं आईसीएआर- सीआईएफई,मुम्बई और आईसीएआर- सीआईएफआरआई,बैरकपुर,कोलकाता के बीच एक एमओयू हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति कर्नल डा.बिजेंद्र सिंह व दोनों संस्थानों के निदेशकों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। आईसीएआर-सीआईएफई मात्स्यिकी शिक्षा के क्षेत्र में एक उच्च शिक्षा संस्थान है,जो कि विश्वविद्यालय और संस्थान के मध्य शिक्षा,शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभायेगा। वहीं दूसरी तरफ दूसरा समझौता ज्ञापन मात्स्यिकी महाविद्यालय एवं आईसीएआर-सीआईएफआरआई,बैरकपुर,कोलकाता के मध्य हुआ। इस समझौता ज्ञापन से मात्स्यिकी के क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों सहित अन्य शोध विषयों और प्रस...