अयोध्या, नवम्बर 20 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज,अयोध्या और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान मुंबई,महाराष्ट्र के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता मत्स्य पालन शिक्षा,अनुसंधान, प्रशिक्षण और तकनीकी हस्तांतरण के क्षेत्र में दोनों संस्थानों के बीच दीर्घकालिक सहयोग की मजबूत नींव रखेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो.बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह एमओयू मत्स्य पालन विज्ञान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। सीआईएफई जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के साथ जुड़कर हमारे छात्रों-शोधार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक,अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और संयुक्त ...