हाथरस, जुलाई 4 -- सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने सीएचसी सासनी का किया औचक निरीक्षण। एमओआईआसी, स्टाफ नर्स मिले गैर हाजिर, उपस्थित स्टाफ मिला बिना एप्रेन, बिना चादर मिला बेड हाथरस। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने बुधवार की रात को सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमओआई व स्टाफ नर्स गैरहाजिर मिले जबिक जो स्टाफ उपस्थित मिला वह बिना एप्रन के ड्यूटी पर था। वार्ड के निरीक्षण के दौरान बेड पर चादर नहीं मिली। इस पर सीएमओ ने नाराजगी की। गैरहाजिर मिले एमओआईसी, स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए हें। सीएमओ को निरीक्षण के दौरान सीएचससी पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था सामान्य मिली। गौरव वर्मा-स्टाफ नर्स उपस्थित मिले, जो उचित ड्रेस कोड में नहीं थे। शिव शंकर गार्ड कक्ष में सोते हुए मिले। डॉ. पंकज ...