फिरोजाबाद, अगस्त 1 -- खैरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एमओआईसी की कार्यप्रणाली से कई दिन से पनप रहे आक्रोश ने शुक्रवार को प्रदर्शन का रूप ले लिया। आशा एवं संगनी कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें एमओआईसी पर गंभीर लगाते हुए जांच की मांग की है। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में आशा एवं संगिनी मुख्यालय पर पहुंची। आशा एवं संगिनी का कहना है कि कुछ स्टाफ से रुपये लेकर एमओआईसी इन्हें छुट्टी दे रही हैं तथा उनके क्षेत्र का कार्य दूसरे क्षेत्र की आशा संगिनी से कराया जा रहा है। अतिरिक्त कार्य का बोझ जबरदस्ती डाला जा रहा है। इसका विरोध करने पर रुपये की मांग की जाती है। अधीक्षक को सीएचसी पर 24 घंटे रुकना चाहिए, लेकिन एमओआईसी मात्र तीन दिन आती हैं। वह भी सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहती हैं। महिलाओं क...