पीलीभीत, अप्रैल 30 -- लिलहर गांव में बिना अनुमति क्लीनिक चलाने की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। तब झोलाछाप पेड़ के नीचे मरीजों को बोतलें चढ़ाते मिला। टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। रजिस्ट्रेशन न होने पर एमओआईसी ने क्लीनिक सील कर दिया। ब्लाक क्षेत्र में कई गांवों बिना अनुमति बड़े पैमाने पर क्लीनिक चल रहे हैं। लगातार शिकायत और कार्रवाई के बाद भी धंधे में लिप्त लोग सुधर नहीं रहे। लिलहर गांव के ग्रामीणों ने बिना अनुमति क्लीनिक चलाने के मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की। जिसके जांच के निर्देश दिए गए। सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने एमओआईसी बिलसंडा डा. आलम को मौके पर भेजा। मंगलवार को एमओआईसी स्वास्थ्य टीम के साथ जांच करने पहुंचे, तो क्लीनिक के बाहर पेड़ नीचे कई मरीज लेते मिलें, कईयों के ड्रिप चढ़ रहीं थीं। संचालक को जब बुलाया गया तो वो क्लीनिक क...