पीलीभीत, जून 29 -- पूरनपुर। बिना पंजीकरण के अस्पताल का संचालन होने की शिकायत के बाद एमओआईसी ने वहां पर पहुंचकर जांच की। जांच के बाद उनको बंद करा कर नोटिस दिया है। दोनों संचालकों से वैध प्रपत्रों के साथ दो दिन बाद तलब किया गया है। बारिश का मौसम शुरु होते ही शहर कस्बा से लेकर गांवों में क्लीनिकों की भरमार हो गई है। बिना पंजीकरण के ही कुछ जगहों पर क्लीनिक नुमा प्रतिष्ठान संचालन किया जा रहा है। इसकी शिकायतें भी हो रही हैं। रविवार को एमओआईसी डा. मनीष राज शर्मा ने कलीनगर कस्बा में जाकर जांच की। यहां पर अजहरी क्लीनिक को देखा। मौके पर वैध प्रपत्र नहीं थे। इस पर क्लीनिक को बंद कराते हुए नोटिस दिया गया। इसके अलावा माधोटांडा में सेवा अस्पताल को देखा। यहां बताया कि अभी संचालन नहीं किया जा रहा है और काम चल रहा है। यहां पर भी नोटिस दिया गया। वाजिब दस्त...