पीलीभीत, अगस्त 1 -- बरखेड़ा। अवैध रूप से संचालित लैबों का गुरुवार को एमओआईसी ने तहसीलदार के साथ छापामार कार्रवाई की। इसी दौरान लैब होने की आशंका में स्वास्थ्य विभाग की टीम एक भाजपा नेता के आवास में घुस गई। तभी हंगाम शुरू हो गया। विवाद बढ़ता देख तहसीलदार वहां से नदारद हो गए। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भाजपा नेता से खेद जताया और तब मामला शांत हुआ। अवैध रुप से संचालित होने वाली लैबों की पिछले दिनों शासन से शिकायत हुई। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी करते हुए लैब संचालकों को बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कुछ लैबों को संचालित होने की एमओआईसी को शिकायत मिली। इस पर गुरुवार को एमओआईसी डॉ. लोकेश गंगवार ने मामले की शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम ने तहसीलदार आशीष गुप्ता को जांच करने के लिए भेजा। एमओआईसी ने तह...