पीलीभीत, अगस्त 31 -- सेहरामऊ क्षेत्र के गांव जोगराजपुर में संचालित एक लैब की शिकायत पर जांच के लिए शनिवार को एमआईसी डॉ. मनीष राज शर्मा वहां पर पहुंचे। मौके पर लैब बंद पाई गई। इसपर उन्होंने बाहर से ही नोटिस चस्पा कर दिया है। दो दिनों के भीतर पंजीकरण से संबंधित प्रपत्रों को मांगा गया है। बीते दिवस सोशल मीडिया पर जोगराजपुर में संचालित लैब को लेकर मामला वायरल हुआ था। इसपर सीएमओ ने एमओआईसी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएमओ के निर्देश पर एमओआईसी शनिवार को टीम के साथ वहां पर पहुंचे तो संचालक लैब को बंद कर कहीं चला गया। आसपास जानकारी करने के बाद वहां पर नोटिस को चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिस लगाया गया है। दो दिन में जबाव मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...