काशीपुर, नवम्बर 6 -- जसपुर, संवाददाता। बीएसवी कन्या महाविद्यालय की छात्रा निकिता ठाकुर को एमए हिंदी में कुमाऊं विश्वविद्यालय को टॉप करने पर महामहिम राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रबंधक वर्ग एवं शिक्षकों ने खुशी जताई। शिवाजी नगर निवासी प्रधानध्यापिका किरन पंवार एवं हरकेश सिंह की की पुत्री निकिता ठाकुर ने एमए हिंदी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय को टॉप कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। बीते दिनों विवि सभागार में महामहिम राष्ट्रपति ने निकिता को कमलावती साहित्य पुरस्कार, गोल्ड मेडल, एवं डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधक सुभाष अग्रवाल, प्राचार्य अर्चना अग्रवाल ने बताया कि निकिता को महाविद्यालय में भी सम्मानित किया जाएगा। उधर, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष नौ...