कानपुर, जुलाई 16 -- देश के विश्वविद्यालयों में जितनी फीस में बीए और एमए करेंगे, लगभग उतने ही शुल्क में कानपुर से बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर लेंगे। यही नहीं, तकनीकी संस्थानों की तुलना में भी यहां शुल्क काफी कम है। हम बात कर रहे हैं डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) की। उत्तर भारत के 15 प्रमुख संस्थानों की तुलना में यहां फीस काफी कम है, कुछ में चार गुना का अंतर भी है। बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी करने के लिए यहां सिर्फ 86 हजार रुपये प्रति वर्ष खर्च होंगे, वहीं अन्य संस्थानों में एक लाख से पौने तीन लाख रुपये तक देने पड़ते हैं। एआईटीडी को छोड़कर देश के किसी भी तकनीकी संस्थान में बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी की फीस एक लाख से कम नहीं है। यूपी में संचालित सभी तकनीकी संस्थानों में एकेटीयू की काउंसिलिंग से बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी म...