प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने पदक वितरण समारोह की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस वर्ष एमए प्राचीन इतिहास की प्रतिभाशाली छात्रा स्वाति सिंह को चांसलर समेत दो पदक से सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार समारोह 11 सितंबर को आयोजित होगा। इस अवसर पर राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल मेधावियों को पदक और उपाधियां प्रदान करेंगी। समारोह में एक लाख से अधिक छात्रों को उपाधि दी जाएगी। सूची के मुताबिक कुल 186 विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों में पदक मिलेगा। सूची में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता 184 मेधावियों में से 125 या तकरीबन 68 प्रतिशत छात्राएं हैं। स्वर्णपदक पाने वाले छात्रों की तुलना में दोगुना से अधिक छात्राएं हैं। राज्य विव...