प्रयागराज, अप्रैल 19 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक (पीजी) की सेमेस्टर परीक्षा के लिए शनिवार को छह और विषयों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जबकि दर्जनों विषयों की परीक्षा कार्यक्रम विगत दिनों जारी किया गया था। पीआरओ प्रो. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एमए पेंटिंग द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 21 अप्रैल से छह मई के मध्य होगी। वहीं, एमएफए (मॉस्टर ऑफ फाइन आर्ट) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्ष 24 से पांच मई के मध्य प्रस्तावित है। एमए अरबी और फारसी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 28 अप्रैल से दो मई के बीच होगी। एमए मॉस कम्युनिकेशन द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा एक से नौ मई के मध्य होगी। एमए एमपीए (वोकल, सितार और तबला) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ...