शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- क्षेत्र के मुड़िया मोड़ स्थित एमए पब्लिक स्कूल औऱ ग्लोरियस माइनॉरिटी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बच्चों को पौधे प्रदान कर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने बच्चों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि दुनिया भर में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है, पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण कर हमारी पृथ्वी को हरा-भरा बनाना है। बढ़ते हुए अनावश्यक प्रदूषण को रोक कर पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पृथ्वी को और सुंदर बनाने का प्रयास कर प्लास्टिक पॉलिथीन फैक्ट्री से निकलने वाला धुंए ब कचरे को कम करने का प्रयास करना होगा। कार्यक्रम का संचालन रसायन एवं जीव विज्ञान शिक्षक अब्दुल रहमान खान ने किया। संरक्षक इरम मंसूरी, शिक्षक नीतेश कुमार त्रिवेदी, कृष्ण पाल, जैद मंसूरी, ग...