सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विषय के एमए चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा शुक्रवार को होगी। यह जानकारी आंतरिक परीक्षक डॉ.विभा सिंह ने दी। बताया कि परीक्षा पूर्वाह्ल 10 बजे से शुरू होगी। इस सत्र में मुख्य व सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिन्दी विषय में लघु शोध कार्य करने वाले सभी विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित वाह्य परीक्षक लेंगे। इसके लिए सभी विद्यार्थी प्रवेश पत्र, रिकॉर्ड फाइल व अन्य आवश्यक सामग्री अपने साथ लेकर आएं। अनुपस्थित रहने पर परीक्षा परिणाम बाधित होगा। जिसकी जिम्मेदारी छात्र छात्राओं की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...