सोनभद्र, जून 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। चतरा ब्लॉक के पन्नूगंज स्थित प्रियदर्शी अशोक पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एमए के पांच छात्र-छात्राओं में निशुल्क टैबलेट वितरित किया गया। प्रबंध निदेशक सुमन्त सिंह मौर्य ने कहा कि आज के डिजिटल युग मे जब अधिकतर जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। ऐसे समय में टैबलेट अध्ययन का एक बहुत ही उपयोगी माध्यम है। वर्तमान समय मे सारी जानकारी ई-लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध है, जिसको टैबलेट के जरिये आसानी से अध्ययन किया जा सकता है। इस मौके पर नोडल प्रवक्ता शंकर केशरी, सुनील त्रिपाठी, रुस्तम, किरणमाला, अजय कुमार,अतुल प्रियदर्शी, पन्नालाल, अंजना मौर्य, अनिशा मौर्या, कौशल्या देवी, विद्यावती यादव, शिवानी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार चौबे, शशिप्रकाश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...