बागपत, नवम्बर 3 -- रटौल कस्बे के रहने वाले एमए के छात्र से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है। रटौल निवासी हर्ष पुत्र अशोक एमए का छात्र है। उसके पास वाट्सऐप पर अज्ञात नंबर से एक वीडियो आई और उसे देखने के लिए बोला गया। बताया कि जैसे ही उसने वीडियो देखनी शुरू की, तो कुछ देर बाद उसके पास कॉल आई। कॉलर ने कहा कि हम पुलिस थाने से बोल रहे है। तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज है। बचना चाहते हो, तो एक लाख रुपये बैंक खाते में डाल दो, वरणा जल्द गिरफ्तार कर लिए जाओगे। वह कॉलर से डर गया और तुरंत ही कॉलर द्वारा बताए गए बैंक खाते में एक लाख रुपये से अधिक की नकदी डाल दी। बताया कि इसके बाद भी कॉलर उसे ओर नकदी के लिए परेशान करता रहा। जिसके बाद उसने साइबर सैल में शिकायत दर्ज करा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...