प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एमए (अंग्रेज़ी) तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2024-25 की दूसरी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 10 से 12 सितंबर के बीच सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक आयोजित होंगी। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 सितंबर से शुरू होंगी। वहीं दूसरी ओर दृश्य कला विभाग की ओर से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए ) प्रवेश 2025 के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 14 सितम्बर को होगी। सुबह 11 से 12:30 बजे तक ऑब्जेक्टिव ड्रॉइंग और दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक मेमोरी ड्रॉइंग की परीक्षा होगी। प्रत्येक परीक्षा 150 अंकों की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...