बिजनौर, सितम्बर 15 -- एमएस हॉस्पिटल नूरपुर रोड बिजनौर में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। हॉस्पिटल संचालक डा. सोहित सिंह की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान सेवा चैरिटेबल सेंटर बिजनौर के संचालक स्पर्श भटनागर ने अपनी टीम के साथ सहयोग दिया। शिविर में हल्दौर क्षेत्र के प्रधान सहित बिजनौर के कई सम्मानित व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 42 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। आयोजकों ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को रक्त की कमी न झेलनी पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...