कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे एस. एन. शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को झुमरीतिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल मैदान में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें एम एस वॉरियर्स और एक्सीलेंट किंग्स इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की। लक्ष्मण लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। हिमांशु कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए, जबकि अमन ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली। जवाब में एम एस वॉरियर्स ने 17.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु कुमार को दिया गया, जिसे केडीसीए पदाधिकारी मनोज सहाय पिंकू, राकेश पांडे और विशाल भदानी ने प्रदान किया। दूसरा मुकाबला में एक्सीलेंट किंग्स इलेवन ने टॉस जी...