सुल्तानपुर, अगस्त 3 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के वरिष्ठ राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव एमएस बेग की उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के मैनेजर के रूप में इस समय अंडर 17 की टीम में चयन हुआ है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 3-0 से हराकर यूपी की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया l फाइनल मुकाबला 5 अगस्त को खेला जाएगा। जिले के ईदगाह चौराहा निवासी एमएस बेग ने भारतीय जल सेना (नेवी) में भी सेवा दी है। उसके बाद उन्होंने रेलवे में अपनी सेवा दी। वहां इन्होंने वर्ल्ड रेलवे खेला और इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिभाग किया। पूर्व में यूपी फुटबॉल टीम के कोच रहे हैं और उनके अगुवाई में टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में जीत भी दर्ज की। उनकी इस उपलब्धि ...