नई दिल्ली, अगस्त 11 -- एमएस धोनी और मार्क बाउचर का शुमार दुनिया के सबसे शानदार विकेटकीपर्स में होता है। दोनों ने अपने करियर में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की नजर में धोनी या मार्क बाउचर नंबर-1 विकेटकीपर नहीं हैं। वह दुनिया का नंबर-1 विकेटकीपर सैयद किरमानी को मानते हैं, जो 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में किरमानी की आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर पूर्व विकेटकीपर की शान में कसीदा पढ़ा। किरमानी की आत्मकथा का नाम 'स्टम्प्ड'है। भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेलने वाले अजहरुद्दीन ने एएनआई से कहा, "वह (सैयद किरमानी) दुनिया के नंबर-1 विकेटकीपर हैं। ऐसा विकेटकीपर कभी पैदा ही नहीं हुआ। चार स्पिनरों के साथ विकेटकीपिंग करना उनके लिए आसान नहीं था। 1983 वर्ल्ड कप में ...