नई दिल्ली, जनवरी 24 -- दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का पैड पहनते हुए एक वीडियो सामने आया है, जोकि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। एमएस धोनी ने दिसंबर 2004 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और 2020 में वनडे से संन्यास लिया। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाईं। भारत के महान कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, जो क्रिकेट फैंस के लिए एक भावुक पल था। एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के पैड पहनते और बल्ला उठाते हुए वीडियो शेयर ...