नई दिल्ली, मई 21 -- चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके को आईपीएल 2025 में दसवीं हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स को एक सीजन में 10 मैचों में हार मिली है। 2022 में भी टीम 10 मैच सीजन में हारी थी। टीम का अभी एक मुकाबला बाकी है। अगर उसमें भी टीम हार जाती है तो यह चेन्नई के इतिहास का सबसे खराब सीजन रहेगा। एमएश धोनी ने दिल्ली में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली हार के पीछे दो बड़ी वजह बताईं। उन्होंने बताया कि पावरप्ले में टीम का प्रदर्शन और विकेटों का कॉलम निराशाजनक रहा। एमएस धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "अगर आप देखें कि हमने कितने रन बनाए, तो यह बहुत अच्छा स्कोर था, लेकिन आपको विकेटों की संख्या भी देखनी होगी, क्योंकि इससे निचले मध्य क्रम पर दबाव पड़ता है...