नई दिल्ली, मई 20 -- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा आईपीएल में निराशाजनक अभियान के बीच टीम ने अगले साल के लिए पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएसके की टीम मौजूदा सत्र में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में से एक थी। टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है। धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने अतीत में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। टीम ने 2024 सत्र की शुरुआत से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके चोटिल होने के बाद फिर से धोनी को टीम की कमान सौंपी गयी। धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के टॉस के दौरान कहा, '' मुझे लगता है कि हमने यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।'' उन्होंने कहा, ''जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो हम बिना किसी दबाव के खेलना चाहते हैं। प...