नई दिल्ली, जून 24 -- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने लीड्स में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में फिर से कमाल की पारी खेली। पहली पारी में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी ठोकी। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। वे दुनिया के दूसरे और एशिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। एमएस धोनी जैसा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर में कभी ऐसा नहीं कर पाया था। ऋषभ पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उनके बल्ले से 140 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन निकले। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा है, जब किसी डेजिग्नेटेड विकेटक...