नई दिल्ली, जनवरी 25 -- चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2026 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के पैड पहनते और बैट पकड़ने का एक वीडियो शेयर किया है। एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए पांच साल हो चुके हैं लेकिन अब भी मैदान पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी चेन्नई के लिए 6 सीजन खेल चुके हैं और अब अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। कईयों का मानना है कि धोनी इस सीजन ज्यादा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि चेन्नई ने संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया है, हालांकि पूर्व स्पिनर अश्विन ने इसके उलट बयान दिया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि धो...