नई दिल्ली, फरवरी 3 -- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखते। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं। यहां तक कि बीसीसीआई के सिलेक्टर्स को भी परेशानी होती थी कि उनसे संपर्क कैसे किया जाए। इस बारे में अभ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने बताया है कि वे हर चीज से दूर रहते हैं, लेकिन कमिटमेंट करते हैं, उसे पूरा करते हैं। इसके अलावा राजीव शुक्ला ने धोनी को लेकर कहा है कि उनके अंदर कोई छिछोरापन या हल्कापन नहीं है। वह बकवास नहीं करते। टीआरएस पॉडकास्ट में रणवीर ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूछा कि एमएस धोनी समाज से इतने छिपे हुए क्यों रहते हैं? इस पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "वह उनका नेचर है। वह मोबाइल फोन ही नहीं रखते अपने पास। यहां तक कि बीसीसीआई सिलेक्टर्स को बड़ी तकलीफ होती थी कि...