नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम ये मैच हारेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। इस मैच में उतरते ही एमएस धोनी एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वह 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने 456 मैच खेले हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कुल 412 टी20 मैच खेले हैं और इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 408 मैच खेले हैं। धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को ...