नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने एमएस धोनी फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। विश्वनाथन ने साफ तौर पर कहा है कि टीम को पूरा भरोसा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2026 के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। एमएस धोनी का आईपीएल से संन्यास अभी बाकी है और भारत के इस महान क्रिकेटर का अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना तय है। इस बात की पुष्टि खुद फ्रेंचाइजी की ओर से हुई है। सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज को बताया, "यह सही है," जबकि जानकारी सामने आई है कि संजू सैमसन का व्यापार मुद्दा फिर से सीएसके की चर्चा का विषय बन गया है। 2008 में फ्रेंचाइजी की स्थापना के बाद से ही विश्वनाथन जुड़े हैं। उन्होंने हाल ही में एक युवा प्रशंसक को आगामी सीजन के लिए सीएसके के इस करिश्माई खिलाड़ी की उपलब्धता के ब...