मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- शहीद राधेश्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम बरला में आयोजित अंडर -19 टैलेंट हब क्रिकेट ट्राफी 2025 के आखिरी मैच में एमएस क्लब मुजफ्फरनगर ने रेलवे मुरादाबाद की टीम को बेहद रोमांचकारी मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता जीत ली। क्षेत्र के गांव बरला में चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को रेलवे मुरादाबाद की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 169 रन बनाकर एमएस क्लब को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया। मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ। एमएस क्लब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और उनके आठ विकेट गिर चुके थे। परंतु आखिरी गेद पर एक रन बनाकर एमएस क्लब ने ट्राफी 2-1 के अंतर से जीत ली। एमएस क्लब के कप्तान मनस्वी सिंह के द्वारा आठ विकेट लेने पर मैन आफ दी सीरिज, अर्पित वशिष्ठ को बेस्ट बल्लेबाज चुना गया। आयोज...