भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एमएस (महादेव सिंह) कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय से रिटायर हो रहे अजीत कुमार शर्मा, डॉ. अशोक कुमार पांडेय, डॉ. सुरेंद्र कुमार डोकानिया, डॉ. विजय कुमार, डॉ. गणेश प्रसाद राय, डॉ. चंद्रमणि पांडेय समेत दस शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सेवांत लाभ के साथ अंगवस्त्र ओढ़ा कर ससम्मान विदा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विभु कुमार राय ने किया। इस मौके पर डॉ. चंद्रप्रकाश आजाद समेत महाविद्यालय के शिक्षक-छात्र आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...