मोतिहारी, फरवरी 20 -- मोतिहारी,निप्र। एमएस कॉलेज की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क व मुख्य गेट के आसपास ठेला-खोमचा वालों के जमावड़े से काफी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक समस्या संध्या समय होती है। यहां सब्जी वाले सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर दुकानदारी चलाते हैं। इससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य की ओर से कई बार नगर निगम को पत्र दिया गया। साथ ही एसडीओ व सीओ को भी पत्र दिया गया। लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है। प्राचार्य डॉ. प्रो. मृगेंद्र कुमार ने बताया कि बार-बार नगर निगम को पत्र दिया गया। एसडीओ व सीओ को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी है। लेकिन समाधान नहीं हो रहा। उनके अनुसार, एमएस कॉलेज की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क व मुख्य गेट के पास कहीं ठेला तो कहीं रेवड़ी वालों का कब्जा है। ...