गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन जिला ईकाई गढ़वा के तत्वाधान में रविवार को राजकीय कृत रामासाहू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील ने कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम की रूपरेखा व विषय प्रवेश कराते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समस्त शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिलाना, सेवानिवृति की उम्र साठ से 62 वर्ष करना और शिशु शिक्षण भत्ता प्रदान कराना शेष रह गया है। उसे सरकार से हर हाल में प्राप्त कर लेना है। उसके लिए हमलोगों को एकजुट रहने की जरूरत है। उससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के जननायक व जनक आदरणीय स्व शिबू सोरेन व दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व र...