रांची, जुलाई 30 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड ऑफिसर-टीचर-इम्प्लाइज फेडरेशन, जिला शाखा खूंटी की कार्यकारिणी की ओर से बुधवार को जिला अध्यक्ष जयनंदन तिवारी के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में खूंटी विधायक श्रीराम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष जयनंदन तिवारी ने विधायकों से आग्रह किया कि सभी शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी प्रोन्नति का लाभ दिया जाए, सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जाए और सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को केंद्र के समान शिशु शिक्षण भत्ता दिया जाए। उन्होंने बताया कि ये तीनों मांगें सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में पहले से ही शामिल हैं, जिन्हें अब लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने दोनों विधायकों से इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया। विधायकों ने दिया समर्थन का आश्वासन दोनों विधायको...