देवघर, फरवरी 4 -- देवघर। झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन झारखंड देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय मंडल ने देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक को आवेदन देकर नियमित कर्मियों को एमएसीपी निर्धारण कर वेतन भुगतान करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि सरकारी कर्मियों को एमएसीपी के तहत कर्मचारियों को 10-20 और 30 वर्ष की सेवा के बाद तीन अनिवार्य फाइनेंशियल अपग्रेडेशन मिलता है। इस योजना के तहत जब कोई कर्मी एक ही लेवल वेतन में लगातार काम करता रहता है, और इस दौरान प्रमोशन नहीं होता है, तो उसे 10 वर्षों की अवधि के बाद फाइनेंशियल अपग्रेडेशन मिलता है। कर्मचारियों के कार्यकाल में तीन बार अनिवार्य रूप से एमएसीपी का लाभ मिलना चाहिए। देवघर नगर निगम में अब तक कितने कर्मचारी एक ही लेवल वेतन में सेवानिवृत हो गए पर उसे एमएसीपी का लाभ...