नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के द हरमिटेज भवन में उत्तराखंड एआई मिशन के तहत शनिवार को प्रथम इमर्जिंग टेक्नलॉजी एआई हैकाथॉन - लेवल 1 का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयों की 10 टीमों ने हिस्सा लिया और अभिनव व प्रभावशाली एआई समाधान प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में क्रसडर्स टीम (एमएससी सीएस, डीएसबी परिसर) ने पहला स्थान पाया। टीम का चयन देहरादून में आयोजित होने वाले अगले चरण के लिए हुआ है। दूसरा स्थान मिस्टर नोबडी टीम (मिट, कुमाऊं), तीसरा स्थान ड्रैगन टीम (बीसीए डीएसबी परिसर) ने पाया। मूल्यांकन प्रो. आशीष मेहता, डॉ. रितेश साह, हर्षवर्धन चौधरी, डॉ. तरुण सक्सेना ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...