गाजीपुर, जुलाई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज में प्रथम सेमेस्टर एमएससी कृषि आनुवंशकी एवं पादप प्रजनन, उद्यान विज्ञान और एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 जुलाई को होगी। इसके लिए कालेज प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करायी जाएगी। प्रवेश परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए शिक्षकों की टीम बनायी गयी है। यह टीम परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 15 जुलाई को अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01 :00 बजे तक एवं एमएससी कृषि उद्यान विज्ञान व एमकॉम की परीक्षा 03:00 बजे से 05:00 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थीयों को समय से परीक्षा के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...