कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही विषम सेमेस्टर की परीक्षा में मंगलवार को दो बड़ी गल्तियां हुईं। पहली पाली में एमएससी प्रथम सेमेस्टर के रसायन विज्ञान के इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री का पेपर आउट ऑफ सिलेबस आया तो छात्रों ने विरोध किया। जानकारी मिलते ही विवि प्रशासन ने पेपर निरस्त करते हुए 12 दिसंबर को दोबारा कराने का फैसला लिया। मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तीसरी पाली में एमए/एमएससी तृतीय सेमेस्टर में गणित के एब्स्ट्रैक्ट एलजेबरा का पेपर आउट ऑफ सिलेबस आ गया। आनन-फानन में पेपर निरस्त किया गया। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि दोनों ही निरस्त परीक्षाएं 12 दिसंबर को पूर्व निर्धारित पालियों में होंगी। साथ ही सीडीसी निदेशक एवं अधिष्ठाता विज्ञान ...