नई दिल्ली, जुलाई 12 -- महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में आरोपी बनाए जाने पर एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने शनिवार को दावा किया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। कहा कि उन्हें राजनीतिक रूप से फंसाया जा रहा है। पवार ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्राथमिकी में 97 अन्य लोगों के नाम होने के बावजूद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। कहा कि चूंकि मामला अब अदालत में है, इसलिए वह कानूनी रूप से लड़ेंगे और जीतेंगे। ईडी ने अहिल्यानगर जिले के कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पवार को एमएससीबी घोटाले में हाल ही में आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...