सहारनपुर, जुलाई 5 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर में वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया। जिसमें वृक्षों को पर्यावरण रक्षक के साथ-साथ जीवन रक्षक भी बताया। स्कूल ऑफ बॉटनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट करता है, बल्कि यह मातृत्व को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सशक्त और भावनात्मक माध्यम भी है। मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र अटल ने कहा कि वृक्ष केवल पौधे नहीं होते, बल्कि प्रकृति के प्रतीक और हमारे जीवन के अभिन्न अंग होते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि हर विद्यार्थी को अपने घर के आसपास एक पौधा लगाना चाहिए, ताकि उनका जैविक, भौतिक और मानसिक विकास संतुलित रूप से हो सके। इस अवसर पर जा...