सहारनपुर, जुलाई 3 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय (एमएसयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक एवं परा-स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार एक जुलाई तक कुल 31,653 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें स्नातक कोर्सों के लिए 28,977 और परा-स्नातक के लिए 2,676 पंजीकरण किए है। स्नातक स्तर पर सर्वाधिक पंजीकरण बीए में हुए हैं, जिनकी संख्या 14,520 है। इसके बाद सबसे अधिक 5380 पंजीकरण बीएससी के लिए ,4219 पंजीकरण बीकॉम, 1571 पंजीकरण बीसीए, 1095 पंजीकरण बीएससी(एग्रीकल्चर ऑनर्स), 871 पंजीकरण बीबीए के लिए हुए हैं। प्रवेश समन्वय प्रो ओमकार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकत...