सहारनपुर, अगस्त 18 -- लगातार हो रही बारिश ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर को जलमग्न कर दिया। रविवार की रात परिसर में पानी भरने से हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को हाइड्रा की मदद लेनी पड़ी। देर रात करीब 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सुरक्षित रूप से लोगों को बाहर निकाला गया। विश्वविद्यालय परिसर में जलभराव की समस्या नई नहीं है। हाल ही में जिलाधिकारी ने भी परिसर का निरीक्षण कर जल निकासी व्यवस्था की खामियों की ओर संकेत किया था। बावजूद इसके बारिश के समय कोई ठोस इंतजाम नहीं दिखा और परिसर पानी में डूब गया। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पंप लगाकर पानी बाहर निकाला जा रहा है। लेकिन भारी बारिश के कारण निकासी की गति बेहद धीमी है। विश्वविद्यालय परिसर की मुख्य सड़कों और भवनों के आसपास पानी जमा होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया ह...