सहारनपुर, नवम्बर 10 -- मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के तहत सोमवार को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय परिसर में विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर व सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. विमला वाई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना पूर्ण स्वास्थ्य की कल्पना संभव नहीं है। युवाओं में बढ़ते अवसाद और आत्महत्या के मामलों की रोकथाम के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ ने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 की जानकारी दी। शिविर में डा. ख्वाजा खयाम ने मानसिक परीक्षण, अंशिका सिंह ने मनोसामाजिक उपचार और हरवेंद्र ने दवाओं का वितरण किया। शिविर में कुल 193 लोगों को उपचार व परामर्श दिया गया। शिविर...